7 Jul 2025, Mon

महाराणा प्रताप चौक के सौंदर्यीकरण एवं प्रतिमा स्थापना की मांग, कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया आवेदन

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आनंद पेट्रोल पंप के समीप स्थित ऐतिहासिक महाराणा प्रताप चौक के समुचित सौंदर्यीकरण एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना की मांग को लेकर स्थानीय अभिमन्यु सिंह,राजन सिंह,छोटू सिंह,राजन बिंद,अनिकेत सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपा। जिसमें चार दर्जन से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

आवेदन के माध्यम से नागरिकों ने अवगत कराया कि यह चौक विगत कई वर्षों से उपेक्षित अवस्था में है, और इसका स्वरूप क्षत-विक्षत हो गया है। यह स्थिति न केवल नगर की शोभा को प्रभावित कर रही है, बल्कि महाराणा प्रताप जैसे महान राष्ट्रनायक के गौरव को भी ठेस पहुँचा रही है। चौक को ऐतिहासिक महत्व का प्रतीक बताते हुए नागरिकों ने मांग किया है कि यहां वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए, तथा चौक का सम्पूर्ण रूप से सौंदर्यीकरण कराया जाए।

इस संबंध में नेतृत्व कर रहे श्री विश्वास भाजन ने कहा कि यह मांग मझिआंव प्रखंड के जनसामान्य की भावना से जुड़ी हुई है और प्रशासन को इसे प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लेना चाहिए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस पहल से नगर की सौंदर्यात्मक पहचान को बल मिलेगा, तथा युवाओं में राष्ट्रभक्ति व प्रेरणा का संचार होगा।

नगरवासियों ने आशा व्यक्त की है कि प्रशासन उनकी मांग पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेगा। दिए गए आवेदन में विजय सिंह,सुदामा सिंह, उपेंद्र सिंह, मथुरा प्रसाद, कन्हाई कमलापुरी, पवन कुमार, अशोक सिंह, संजय सिंह, मुकेश सिंह सहित चार दर्जन से अधिक लोगों का आवेदन में नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *