7 Jul 2025, Mon

आमजनों को सड़क पर वाहन से चलने-चलाने में डर लगता : रामलाला दुबे

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी : आए दिन वाहन दुर्घटना से दिल दहल जा रहा है। रोज सवेरे मोबाइल खोलते ही दुर्घटना की खबर देख दिल व्यथित हो जा रहा है। 100 प्रतिशत में तकरीबन 20 प्रतिशत लोगों की वाहन दुर्घटना में जानें जा रही हैं। आमजनों को सड़क पर वाहन से चलने-चलाने में भय लगता है। उक्त सभी बातें भाजपा नेता रामलला दुबे ने कही। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम-आवाम लोगों से आग्रह किया है कि सड़क सुरक्षा के नियम का ख्याल रखते हुए संयमित तरीके से कोई वाहन चलाएं, जिससे दुर्घटना की जोखिम से बचा जा सके। उन्होंने खासकर युवाओं से आग्रह किया है की जीवन की कीमत अनमोल है। संयमित वाहन चलाएं, जिससे अपने भी बचें और दूसरों को भी बचाएं। साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि लगातार प्रशासन द्वारा प्रत्येक जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्रों में हेलमेट के नाम पर, लाइसेंस के नाम पर व प्रदूषण के नाम पर वाहन जांच अभियान चलाया जाता है। सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से समय-समय पर गलत लोगों के लिए जांच आवश्यक है, किंतु शादी-विवाह के दिनों में बहुत सही व शरीफ व्यक्ति भी इसका शिकार हो जा रहे हैं, जिससे शादी-विवाह में मिले निमंत्रण भी लोगों का छूट जा रहा है। कई रोगी समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं।

रामलला दुबे ने कहा कि गढ़वा जिला मुख्यालय में मात्र एक जगह ही परिवहन कार्यालय है, जिससे दुर दराज प्रखंड क्षेत्र के लोग परिवहन कार्यालय में नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार व जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि अन्य जिला की भांति प्रत्येक पंचायत में सड़क-सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शिविर लगवा कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *