रमना भाया डंडई मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह माझीगवा झुरहा फुलवारी बगीचा के पास सड़क किनारे लाल रंग का जर्ज़र हालत में एक होंडा शाइन मोटर साइकिल लावारिस हालत में पड़ी हुयी थी। काफी देर तक इस लावारिस होंडा शाइन मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-14 डी 1324 जिसके पीछे के नंबर प्लेट पर ऑल इंडिया पुलिस लिखा हुआ है इस मोटरसाइकिल का कोई भी दावेदार नहीं आया। इसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दे दी गयी। इसके बाद थाना प्रभारी आकाश कुमार ने एएसआई वीरेंद्र कुमार को उक्त स्थल पर भेजा, एएसआई वीरेंद्र कुमार ने जाँच पड़ताल किए तब तक कोई भी व्यक्ति ने गाड़ी की मालिकाना हक नहीं बताया।
लावारिश मोटर साइकिल समझ कर पुलिस ने जब्त कर राहगीरों की मदद से पुलिस गाड़ी में लाद कर थाना परिसर ले गयी।
इस प्रकार सड़क किनारे लावारिस पड़े मोटर साइकिल के छोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाये हो रही थी।
समाचार लिखें जाने तक इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताये की उक्त मोटर साइकिल लेने अभी तक कोई भी व्यक्ति नहीं आया है ।