7 Jul 2025, Mon

भीष्ण गर्मी में 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही ठप, ग्रामीण हुए परेशान

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी प्रखण्ड के सरकोनी पंचायत अंतर्गत अनुसूचित जाति बहुल पूरा डेमा गांव गुरुवार को पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 6:30 बजे से सोनपुरवा गांव के नवडीहवा टोला के मुख्य सड़क पर 11000 वाल्ट का मुख्य डीपी पोल पर कटआउट जल गया है। ग्रामीणों ने बताया किसी चिड़िया के बैठने के कारण शॉर्ट कर गया है।ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पूरा गांव के लोग परेशान हैं।लोगों की स्थिति भयावह है।बिजली नही रहने के कारण मोटर नही चल रहा है जिसकारण पीने के लिए भी पानी के लिए मुश्किल है।ग्रामीणों ने कहा की हमलोग कई जगह फोन करके थक गए लेकिन कोई नही सुन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *