7 Jul 2025, Mon

प्रखण्ड संसाधन केंद्र में नए बीईईओ के रूप में कानन पात्रा ने दिया योगदान

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी प्रखण्ड संसाधन केंद्र में नए बीईईओ के रूप में कानन पात्रा ने बुधवार को योगदान दिया।बीपीओ वीरेन्द्र प्रसाद ,बीआरपी सुनील कुमार,एमआईएस प्रभारी मनीष कुमार,एमडीएम प्रभारी रामाकांत प्रसाद,आदेशपाल प्रदीप कुमार यादव ने बुके देकर नए बीईईओ का स्वागत किये।इनसे पूर्व यहां के बीईईओ रंभा चौबे थीं।प्रभार ग्रहण करते हुए नव पदस्थापित बीईईओ कानन पात्रा ने कहा कि सभी बीआरसी व सीआरसी कर्मियों व सभी विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर विभाग द्वारा निर्देशित सभी मानकों पर प्रखण्ड के सभी स्कूलों का बेहतर संचालन होगा।सभी अपनी जिम्मेदारी पूरे इमानदारी के साथ निभाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *