6 Jul 2025, Sun

नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधान सहायक अध्यापक के आकस्मिक निधन से परिवार सहित शिक्षकों में शोक की लहर

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी प्रखंड अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय भरतपहाड़ी के प्रधान सहायक अध्यापक कर्मदेव राम 51 वर्ष की असामयिक निधन से पूरे शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त है।

कर्मदेव राम कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली।

कर्मदेव राम 17 नवंबर 2008 ई. को बतौर सहयोगी शिक्षक नव प्राथमिक विद्यालय भरतपहाड़ी में योगदान दिए थे।अपने 17 साल की सेवा में उन्होंने अभिभावक से लेकर शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों से मधुर संबंध बना कर रखा।

कर्मदेव राम के निधन की खबर सुनकर बीपीओ बीरेंद्र प्रसाद, सीआरपी अरुण कुमार,सहायक अध्यापक राजेश पांडेय,अरुण पांडेय,रामरांजन, अमरेंद्र पंडित,अरुण कुमार,प्रमोद पूरी,उज्जवल पांडेय,अवधबिहारी यादव,अखिलेश राम,करंजू पाल व प्रभात रंजन सिंह सहित सभी शिक्षकों ने शोक प्रकट किया है।

वे अपने पीछे पत्नी बीगा देवी,दो पुत्र राकेश रंजन व मुकेश रांजन तथा एक पुत्री छोड़ गए। मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *