कांडी प्रखंड अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय भरतपहाड़ी के प्रधान सहायक अध्यापक कर्मदेव राम 51 वर्ष की असामयिक निधन से पूरे शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त है।
कर्मदेव राम कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली।
कर्मदेव राम 17 नवंबर 2008 ई. को बतौर सहयोगी शिक्षक नव प्राथमिक विद्यालय भरतपहाड़ी में योगदान दिए थे।अपने 17 साल की सेवा में उन्होंने अभिभावक से लेकर शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों से मधुर संबंध बना कर रखा।
कर्मदेव राम के निधन की खबर सुनकर बीपीओ बीरेंद्र प्रसाद, सीआरपी अरुण कुमार,सहायक अध्यापक राजेश पांडेय,अरुण पांडेय,रामरांजन, अमरेंद्र पंडित,अरुण कुमार,प्रमोद पूरी,उज्जवल पांडेय,अवधबिहारी यादव,अखिलेश राम,करंजू पाल व प्रभात रंजन सिंह सहित सभी शिक्षकों ने शोक प्रकट किया है।
वे अपने पीछे पत्नी बीगा देवी,दो पुत्र राकेश रंजन व मुकेश रांजन तथा एक पुत्री छोड़ गए। मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।