गढ़वा से कोको कोला एजेंसी से सामान लेकर बरडीहा प्रमोद साव के दुकान में जा रहा बिना नम्बर प्लेट का टाटा पिकअप मेराल थाना क्षेत्र के लिखनिया गांव के समीप पलट गया। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नही है। घटना अपराह्न लगभग 4.30बजे की बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नही पहुंची थी,और पिकअप को खड़ा करने की तैयारी की जा रही थी। इस बारे में घटनास्थल पर गिरा हुआ समान को समेट रहे लोगों ने बताया कि पिकअप अचानक असंतुलित होकर डगमगाने लगा और सड़क के बगल के खेत में पलट गया।