पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरगढ़ पंचायत के गरिहारा गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति की मौत। साक्ष्य छिपाने को लेकर शौचालय के सोख्ता गड्ढे में शव को दफ़नाया। बताया गया कि मृतक बुधन उरांव व उसकी पत्नी ललिता देवी के बीच तीन दिन पूर्व गुरुवार की रात्रि मारपीट हुई। इसमें पत्नी की पिटाई कर कई जगह दांतों से काटा। बचाव के दौरान महिला ने पति को धक्का दे दिया। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच टांगी से प्रहार कर जान ले ली। शव को छिपाने के लिए शौचालय के बने सोख्ता गड्ढे में शव को दफना दिया। पांकी थाना पुलिस ने क्षत विक्षत शव को सोखता से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।