मझिआंव नगर पंचायत अंतर्गत ऊंचरी गांव में स्थित आर के पब्लिक स्कूल में शनिवार की शाम स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय व विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
ऊंचरी जैसे सुदूरवर्ती इलाके में पहली बार किसी स्कूल द्वारा शाम को भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करना कबीले तारीफ है।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान व सरस्वती वंदना से की गई।
इसके बाद स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में टॉप रहे प्रीति कुमारी, बादल कुमार व आरुषि प्रिया को मेडल पहनकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दर्जनों बच्चों भी सम्मानित किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में भी बच्चे अच्छे शिक्षा प्राप्त कर अच्छे अंक ला रहे हैं या बहुत ही सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि आर के पब्लिक स्कूल में अच्छी शिक्षा दी गई जिसका बेहतर नतीजा आया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य को कामना करते हुए कहा कि और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर आगे और बढ़ें और कामयाबी हासिल करें।
इस अवसर पर मदन केशरी, डॉ.आलोक तिवारी, कृष्णमुरारी पांडेय,शैलेंद्र मेहता,स्कूल के प्रिंसिपल राजेश पांडेय,शिक्षक अनूप शर्मा व सर्वजीत ठाकुर सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।