14 Dec 2025, Sun

“कॉफ़ी विद एसडीएम”:इन कर्मियों को एसडीएम ने बुलाया कॉफ़ी पर

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चलाए जा रहे सप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस बार गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत स्वच्छता कर्मी भाई-बहनों को सादर आमंत्रित किया गया है। संजय कुमार ने बताया कि गढ़वा की सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने में अपना नित्य प्रतिदिन का सतत योगदान देने वाले स्वच्छता-सैनिकों के साथ कॉफी पीते हुये उनसे अनौपचारिक वार्तालाप की जायेगी।इस आत्मीय संवाद के क्रम में उनसे यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या तो नहीं है? स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में तथा गढ़वा की बेहतरी के लिए उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे।

संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छ गढ़वा, सुंदर गढ़वा का लक्ष्य इनके अथक परिश्रम से ही संभव हो पाता है, ऐसे में उनके योगदान को रेखांकित करते हुये उन्हें आदर और सम्मान के अलावा प्रशासनिक स्तर से प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम में से हर कोई समाज में अपनी-अपनी भूमिका निभा रहा है उसी तरह स्वच्छता कर्मचारीगण भी अपने स्तर से समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिकायें निभा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा हर सप्ताह समाज के विभिन्न वर्गों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित कर उनकी समस्याओं को सुना जाता है साथ ही उनसे रचनात्मक सुझाव भी लिये जाते हैं। अभी तक किसानों, मजदूरों, साहित्यकारों, किन्नरों, दिव्यांगों, टैक्सी ड्राइवरों, फुटपाथ विक्रेताओं आदि जैसे समाज के 23 अलग अलग वर्गों को बुलाया जा चुका है। उसी क्रम में उनके इस सप्ताह के मेहमान स्वच्छता कर्मचारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *