बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के लेभरी गांव में बरडीहा पंचायत कि मुखिया सरोज देवी ने एक गरीब बिटिया की शादी में सहयोग कर दरिया दिल्ली का परिचय दिया है। इस पुनीत कार्य की चर्चा पूरे प्रखंड क्षेत्र में फैल गई है। इस संबंध में मुखिया सरोज देवी ने बताई की लेभरी गांव निवासी स्वर्गीय बदरुद्दीन अंसारी की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गई। उनकी चार बेटियां हैं।उनकी पत्नी मरियन बीबी ने गरीबी से जूझते हुए विपरीत परिस्थिति में अपने चारों बिटिया को पाली है। आगामी 22 जून 2025 को उनकी छोटी बिटिया कैमरून खातून की शादी होने वाली है।घर की मालि स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण सहयोग किया गया है।साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में गरीबों की सहयोग के लिए मैं हमेशा तैयार हूं।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि वशिष्ठ पासवान के अलावा उनके परिजन मौजूद थे।