गढ़वा मुख्यालय के जोबरईया में स्थित एनपीएस गुरुकुलम पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक सप्ताहीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस समर कैंप में विद्यार्थियों को तीरंदाजी, शूटिंग, बॉक्सिंग, मिट्टी से वस्तुएं बनाना, कला और शिल्प, नृत्य, संगीत तथा कंप्यूटर कौशल जैसे कार्यों का अनुभव प्राप्त हुआ। इस समर कैंप के लिए बाहर से भी अनुभवी शिक्षक बुलाए गए थे।
इस कैंप में बच्चों ने खूब अनुभव प्राप्त किया और बहुत कुछ नया सीखा। साथ ही साथ आनंद लिया। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इस समर कैंप की सराहना की। वहीं लोगों ने कहा कि एनपीएस गुरु कुलंम में छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ नए नए हुनर सिखाया जा रहा है यह बहुत ही बेहतर है। कहा कि आज नए युग में छात्रों को तीरंदाजी, शूटिंग, बॉक्सिंग, मिट्टी से वस्तुएं बनाना, कला और शिल्प, नृत्य, संगीत भी बहुत जरूरी है।