6 Jul 2025, Sun

पीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर में पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन

शेयर करें

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर में पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया।


यह भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कदम है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। पीएम ने इसके साथ झारखंड के और दो स्टेशनों राजमहल और शंकरपुर के पुनर्विकसित स्टेशनों का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है। उनमें सबसे ज़्यादा 19 उत्तर प्रदेश में हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां 18 स्टेशन हैं। महाराष्ट्र में 15, तमिलनाडु में 9 और राजस्थान में 8 स्टेशन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *