बांग्लादेश में एक बार फिर तख्तापलट की आहट मिल रही है। बात देश में अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस खान के इस्तीफे तक आ गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना और सरकार के बीच टकराव चरम पर है। एक ओर सेना प्रमुख साल के अंत तक चुनाव की मांग कर रहे हैं तो वहीं यूनूस ने इस्तीफे की ओर इशारा कर दिया है। उन्होंने मौजूदा हालात में काम करने में असमर्थता जताई है। वहीं, राजनीतिक अस्थिरता के बीच यूनुस सरकार पर लगातार तानाशाही रवैया के आरोप लग रहे हैं।
बताते चलें कि बीते साल अगस्त 2024 में पद संभालने वाले यूनुस खान के खिलाफ देश में लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। उन पर लगातार ये आरोप लग रहा है कि वो देश में कट्टरपंथियों का बढ़ावा देकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं। वहीं, आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान ने साफ-साफ और सख्त लहजे में कह दिया है कि देश के भविष्य एक गैर- निर्वाचित सरकार तय नहीं करेगी। सेना प्रमुख ने 2025 तक चुनाव कराने का दवाब बनाया है, ताकि 2026 की शुरुआत बांग्लादेश में एक नई और चुनी हुई सरकार के साथ हो। सेना प्रमुख के साथ तनाव के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने मौजूदा हालात में काम करने में असमर्थता जताते हुए इस्तीफे की ओर इशारा किया है ।