मझिआंव अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय कच्छ में नपं क्षेत्र सहित पंचायतों में संचालित प्रज्ञा केंद्रो के संचालकों की बैठक हुई। बैठक में प्रज्ञा केंद्र संचालित से संबंधित चर्चा की गई। इस दौरान अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र पूरी ईमानदारी के साथ संचालित करें। शिकायत का मौका ना दें।उन्होंने कहा कि सभी प्रज्ञा केंद्र पर नियम संगत काम करते हुए निर्धारित शुल्क ही ग्राहकों से वसूलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने सबों को हिदायत दी गई की जांच पड़ताल कर ही किसी तरह का फॉर्म लोड करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति परिवारों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पुराना खतियान अनिवार्य है। तथा आय प्रमाण पत्र के लिए शपथ पत्र लेना जरूरी है। अंत में उन्होंने सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदकों के दस्तावेज के साथ कतई छेड़छाड़ नहीं करें। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। गलत दस्तावेज अपलोड करने वाले प्रज्ञा केंद्र संचालकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा की जाएगी। अंचल कार्यालय के द्वारा जानकारी देने के बावजूद भी बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रज्ञा केंद्र के संचालकों स्पष्टीकरण पूछा गया है। समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने वाले पर कार्रवाई करने की बात कही है। बैठक में मुख्य रूप से सीआई धनलाल उरांव, राजस्व कर्मचारी सीताराम बड़ाईक, शैलेश कुमार महतो, रमेश पांडे, अजीत दुबे, सहित प्रज्ञा केंद्र के संचालक जयराम चौधरी, हजरत खान, राकेश यादव, राहुल रवि, गोपाल सिंह व अन्य संचालक उपस्थित थे।