7 Jul 2025, Mon

एसडीएम ने बज्रपात के शिकार हुये लोगों के परिजनों से की मुलाकात,लोगों ने कहा साहब हो तो ऐसा

शेयर करें

अनुप सिंह

शोक संतृप्त परिवारों को ढांढस बंधाया,नियमानुसार मदद का भरोसा

गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मेराल प्रखंड अंतर्गत बज्रपात प्रभावित परिवारों के घर जाकर बज्रपात के शिकार हुये तीन लोगों के परिजनों का हाल-चाल जाना। उल्लेखनीय है कि बीते 19 मई को मेराल प्रखंड के तीन अलग-अलग गांवों के तीन लोगों का वज्रपात से आसामयिक निधन हो गया था।

इनमें से रेजो गांव के 42 वर्षीय धर्मेंद्र राम, लखेया गांव के 65 वर्षीय शंभू बैठा की एक ही घटना स्थल पर बज्रपात से मौत हो गई थी जब वे दोनों लोग महुआ पेड़ के नीचे बने मकान में कार्य कर रहे थे। जबकि मेराल के समाजसेवी डॉक्टर लालमोहन के 16 वर्षीय पुत्र का निधन भी उसी दिन अपने खेत में काम करने के दौरान हुए बज्रपात से हो गया था। एसडीएम ने शुक्रवार शाम में उक्त सभी परिवारों के बीच पहुंचकर इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए शोक संतृप्त परिवारों का हाल-चाल लिया साथ ही उन्हें इस अपार दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने सभी तीनों परिवारों को जानकारी दी कि प्राकृतिक आपदा के तहत निर्धारित नियमों के अनुसार उन्हें ससमय सरकारी आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने उक्त सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति, मौजूदा जीविका के साधन, आवास, राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य जरूरतों के बारे में भी पूछा। उक्त तीनों परिवारों में से एक रेजो के स्व. धर्मेंद्र राम के परिवार की हालत काफी दयनीय मिली। उनकी पत्नी सुनीता देवी का नियमित इलाज चल रहा है, उनका परिवार पूरी तरह से भूमिहीन और रोजगार विहीन है, उनका इकलौता बेटा सुमित कक्षा नवमी में सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है, न उनके पास कोई खेती है और न ही कोई आय का साधन। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वर्गीय धर्मेंद्र के परिजनों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन संवेदनशीलता के साथ इस परिवार को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाने का प्रयास करेगा। वहीं वहां के लोगों ने कहा साहब बहुत बढ़िया हैं, अइसने साहेब होखे ला चाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *