कांडी -प्रखण्ड सहायक अध्यापक संघ कांडी इकाई की ओर से रविवार को दिवंगत सहायक अध्यापक कर्मदेव राम के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।मालूम हो कि प्रखण्ड के खुटहेरिया पंचायत अंतर्गत नव प्रावि भरतपहाड़ी में पदस्थापित प्रधान सहायक अध्यापक कर्मदेव राम की मृत्यु 15 मई को इलाज के क्रम में वाराणसी स्थित एक अस्पताल में हो गयी थी।प्रखण्ड के दर्जनों सहायक अध्यापकों ने भरतपहाड़ी स्थित दिवंगत सहायक अध्यापक के पैतृक निवास पर पहुंचकर उनके पुत्र राकेश रंजन व मुकेश रंजन को सहायता राशि प्रदान किए।इस मौके पर शिक्षकों ने परिजनों से इस दुःख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की बात कही।प्रखण्ड के सभी सहायक अध्यापक आप लोगों के साथ हैं।शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश की सरकार सहायक अध्यापकों के प्रति संवेदनहीन हो गयी है।सहायक अधयापकों के आकस्मिक मौत के बाद सरकार की ओर से उनके परिजनों को कोई सहायता राशि नही दी जाती है।प्रखण्ड के सभी सहायक अध्यापकों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने व परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक राजेश कुमार दुबे,अवध बिहारी यादव,सतीश कुमार पाण्डेय,हेमेन्द्र राम,उदय राम,उदय कुमार गुप्ता,अरुण कुमार पाण्डेय, उमेश प्रसाद,राम रंजन ,ललित कुमार सिंह,संतोष कुमार ठाकुर,ब्रजेश पाण्डेय,सुखदेव प्रजापति,प्रदीप कुमार, गोरख राम ,संजय कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।