7 Jul 2025, Mon

बर्षात से पूर्व नगर पंचायत के द्वारा नाली की क्यों हुई सफाई शुरूआत

शेयर करें

अनुप सिंह

बर्षात आगमन की भनक मिलते ही मझिआंव नगर पंचायत के पदाधिकारीयों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए छोटी बड़ी नालियों की सफाई करवाने का कार्य जारी कर दिया है। इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर प्रबंधक जितेश कुमार ने बताया कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर बरसात के आगमन से पूर्व से नगर पंचायत क्षेत्र के तमाम वार्डों में छोटी बड़ी नालियों की सफाई का काम शुरू करवा दिया गया है।ताकि बरसात आने तक सभी वार्डों में नालियों की समुचित सफाई पुरी की जा सके। फिलहाल शहर के मेन रोड में सड़क के दोनों किनारे जेसीबी के माध्यम से नालियों की सफाई शुरुआत हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिन में ट्रैफिक व्यस्तता के कारण रात्रि में नालीयों की सफाई की जा रही है। और इसी तरह से सभी वार्डों में नाली का सफाई किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों के द्वारा अपने दुकान के सामने नाली पर लगे ढक्कन को सीमेंट से फिनिश करवा दिया गया है। सफाई करने के दौरान उसको हटाने के चलते उनके द्वारा बोल दिया जाता है, इसके नीचे नाली पूरी तरह साफ है। जबकि ऐसी कोई बात नहीं है।कहा कि नाली की सफाई कहीं-कहीं छूट जाने पर ऊपर से पानी का प्रेशर आने पर वही कचरा कहीं अन्यत्र जाकर नाली में फंस जाता है। जिसके चलते किसी और को परेशानी होती है।साथ ही उन्होंने तमाम आम आवाम एम एवं दुकानदारों से सफाई कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *