कांडी थाना क्षेत्र के पतीला पंचायत अंतर्गत मरहटिया निवासी सलमान मियां के घर मे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर मे रखा सामान जल कर राख हो गया।घटना रविवार की है।इस आगजनी में सलमान मियां की पत्नी असुन बीबी भी झुलस गयी है। घर में रखा सामान गेंहू,चना,सरसो व बिछावन वगैरह जल गया है।अगलगी में लगभग 30 हजार रुपए की संपत्ति जलने का अनुमान है। वहीं आज की खबर सुनते ही भाजपा किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य राम लाल दुबे मौके स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि घर वालों ने बताया कि बिजली मीटर की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मियों की जानकारी देने के बावजूद भी कोई भी नहीं पहुंचा या बहुत ही दुखद है। एक गरीब परिवार का घर में रखा सामान पूरा जल गया। परिवार को सरकारी सहायता मिलना चाहिए।