मझिआंव: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदरा निवासी दो सगे भाई को पुलिस ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुनेश्वर पासवान के पुत्र सोनू पासवान एवं सुनील पासवान अपनी चाची सह मौसी मोहनी देवी पति स्वर्गीय सुकन पासवान के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। यह मामला घर के पास रखे हुए हरेठा हटाने को लेकर बात विवाद हुआ इसके बाद दोनों सगे भाइयों ने अपनी चाची सह मौसी को मार कर घायल कर दिया। जिसमें मोहिनी देवी का सर फट गया। इसके बाद सुदामा पासवान के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक का थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि बोदरा निवासी मोहिनी देवी के साथ सोनू पासवान एवं सुनील पासवान मार्केट किया जिसमें वह घायल हो गई। और सुदामा पासवान के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 78/ 25 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मुनेश्वर पासवान के दो पुत्र सोनू पासवान एवं सुनील पासवान गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।