मझिआंव :- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकरीद त्यौहार मनाने को लेकर 3 जून मंगलवार को शाम 5:00 बजे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि बकरीद त्यौहार को शांति,भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मानने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि शांति समिति की बैठक में बकरीद त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण में होने वाली समस्याओं पर विधिवत चर्चा करते हुए उसकी निवारण हेतु महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया जाएगा।साथ ही उन्होंने दोनों समुदाय के तमाम जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों को अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में शामिल होने के अपील की है।