7 Jul 2025, Mon

पलामू पुलिस ने आपराधिक गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार,एसपी ने किया खुलासा

शेयर करें

ब्यूरो रिपोर्ट

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई दो हाइवा वाहनों में आगजनी की घटना के पीछे का सच सामने आ गया है। पुलिस ने इस कांड में संलिप्त एक संगठित आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को लोडेड हथियारों, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार किया है। घटना की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। 27 मई 2025 को छतरपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुटिया मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने दो हाइवा वाहनों में आग लगाकर इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस संबंध में अगले दिन, 28 मई को थाना छतरपुर में कांड संख्या 91/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस स्टोन क्रशर, माइंस समेत कई परियोजनाओं से रंगदारी वसूलने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरु की। पलामू पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने बड़ी तादाद में हथियार एवं अन्य सामग्री को बरामद किया है।


जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने क्षेत्र में नया आपराधिक गिरोह खड़ा किया था। यह गिरोह नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में सक्रिय था ताकि रंगदारी आसानी से मिल सके।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों की एक-दूसरे से मुलाकात जेल में हुई थी। जिसके बाद सभी ने आपराधिक गिरोह को खड़ा किया था। गिरफ्तार अपराधी विकास उरांव, मोहम्मद याद अली, सकेंद्र उरांव, पंचम सिंह ठाकुर, जमशेद आलम पलामू के छतरपुर मुनकेरी, कउवल क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जेल में तैयार हुआ था गिरोह, बिहार के अपराधी भी जुड़े

‘गिरफ्तार आरोपियों की मुलाकात जेल में हुई थी। जेल में ही आपराधिक गिरोह को खड़ा किया गया था जिसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, बाकी के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरोह के सदस्य बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सकेन्द्र उरांव, टीएस पीसी का सदस्य रह चुका है जबकि पंचम ठाकुर भी आपराधिक घटना में जेल जा चुका है। सभी गिरोह के माध्यम में लेवी वसूलना चाहते थे इसी मकसद से गिरोह को खड़ा किया था’: रीष्मा रमेशन, एसपी

रंगदारी देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी


एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस को कई जानकारी मिली है। पुलिस को रंगदारी देने वालों के नाम मिले हैं। पुलिस की जांच के दौरान रंगदारी देने वालों ने सहयोग नहीं किया है जबकि कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने सहयोग किया है। एसपी ने बताया कि लेवी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

छापेमारी टीम में छत्तरपुर एसडीपीओ अवध कुमार, छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नावा बाजार थाना प्रभारी संजय यादव, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सुशील उरांव, इंद्रजीत राणा, अनिल कुमार, अशोक टोप्पो, एएसआई राजीव कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *