कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व शांति व शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अविनाश राज ने की।आज की शांति समिति की बैठक में अवस्थित दोनों समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। थाना क्षेत्र में कहीं से कोई अप्रिय घटना अगर होती है तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें।बकरीद के अवसर पर जहाँ जहाँ नमाज अदा किए जाएंगे पुलिस वहाँ उपस्थित रहेंगे।थाना प्रभारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि कुर्बानी के बाद अवशिष्ट पदार्थो को जमीन खोद कर मिट्टी में दबा दें,उसे अन्यत्र इधर उधर नही फेंके।सभी ने कहा कि कांडी में हिन्दू मुस्लिम दोनों ही समुदाय का पर्व हम सभी आपसी भाई चारे के साथ मनाते हैं कभी कोई अप्रिय घटना नही हुई है।
मौके पर एसआई विद्या सागर प्रसाद,जुली टुड्डू,रौशन राम,एएसआई रघुवंश महतो,अरुण पासवान,आशीर्वाद महतो,मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,बाबू खान,मुर्तजा अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।