7 Jul 2025, Mon

गढ़वा के होटल से संदिग्ध हालत में पकड़े गए 5 युवतियाँ सहित पांच लोग,पुलिस कर रही पूछताछ,हो सकता है कई खुलासा

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा कला में स्थित एक होटल से पुलिस ने छापेमारी कर शहर के एक बड़े कारोबारी सहित कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 5 युवतियाँ और 5 पुरुष शामिल हैं, जिन्हें होटल के अलग-अलग कमरों से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वीरेंद्र तिवारी मार्ग पर स्थित एक होटल में अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार दोपहर में पुलिस ने छापेमारी की। होटल के अलग-अलग कमरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने 5 जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया और तत्काल सभी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।


होटल संचालक जय सोनी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह अवैध गतिविधि कब से चल रही थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

थाने लाए गए सभी युवक-युवतियों से पूछताछ जारी है और उनके परिजनों को भी थाने बुलाया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवतियाँ स्वेच्छा से होटल में थीं या किसी दबाव में लाई गई थीं।

गढ़वा शहर में इससे पहले भी कई बार होटलों और धर्मशालाओं में देह व्यापार के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *