7 Jul 2025, Mon

इंसानियत का रिश्ता सबसे बड़ा रिश्ता,सामाजिक कार्यों में सहयोग हेतु युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत : धीरज मिश्रा

शेयर करें

जरूरतमंद लोगों के सहयोग हेतु नई संस्कृति सोसाइटी को किया वस्त्र खिलौने का वितरण

अनुप सिंह

पलामू के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक सामाजिक संस्था व्हाट्स एप ग्रुप इंसानियत का रिश्ता के संचालक धीरज मिश्रा ने पलामू डाल्टनगंज में संचालित सामाजिक संस्था नई संस्कृति सोसाइटी के कार्यालय में संस्था के संचालक अजीत कुमार पाठक को जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र , खिलौने वितरण करने हेतु सौंपा।

इस अवसर पर धीरज मिश्रा ने कहा कि सभी लोगों को ख़ास कर आज की युवा पीढ़ी को सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा लेकर जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने का सराहनीय कार्य जाना चाहिए जिससे कि आम जनमानस के साथ ही जरूरतमंद लोगों को चेहरे पर भी मुस्कान लाने के साथ ही पुण्य का भागी बना जा सके । श्री मिश्रा ने प्रमंडल के पलामू सभी लोगों से सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा लेकर जरूरतमंद लोगों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि आगे भी जरूरत मंद लोगों को सहयोग करने का कार्य किया जाएगा ।

इस अवसर पर संस्था के संचालक अजीत पाठक ने धीरज मिश्रा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया । एवं अन्य लोगों से भी सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा लेकर जरूरतमंद लोगों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया

इस अवसर पर संस्था के सदस्य उदय कुमार झा , हिमांशु त्रिवेदी एवं सामाजिक कार्यकर्ता परशुराम सेना भार्गव के प्रदेश पर्यवेक्षक अभिषेक तिवारी , शशिकांत तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *