बरडीहा थाना अंतर्गत ओबरा गांव के बांकी नदी पुल पर एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना में घायल युवक को किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी पुष्प रंजन मेहता ने उठाकर अपने वाहन से सामुदायिक अस्पताल मझिआंव लाया। जहां पर उपस्थित डॉक्टर वीर प्रताप सिंह एवं सहयोगियों के द्वारा रमना निवासी शिवप्रसाद विश्वकर्मा के पुत्र प्रदीप विश्वकर्मा को समुचित इलाज किया गया।यह मामला सोमवार की देर रात का है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्प रंजन मेहता ने बताया कि ओबरा गांव निवासी राजेश विश्वकर्मा के पुत्र बबलू विश्वकर्मा के तिलकोत्सव में शामिल हो कर सोमवार की रात 11:15 बजे जा रहे थे। तो देखा कि मोटरसाइकिल से गिरकर युवक घायल है। इसके बाद उन्हें उठाकर अपने वहां से रेफरल अस्पताल लाया। उसके साथ उनके मोबाइल से उनके परिजन और मित्रों को जानकारी दिया। साथ ही बताया कि प्रदीप विश्वकर्मा भी राजेश विश्वकर्मा के यहां तिलक समारोह में आए हुए थे। कहा कि हेलमेट नहीं होने के कारण प्रदीप विश्वकर्मा को सर और चेहरे में गंभीर चोट लगा है। पुष्प रंजन मेहता ने तमाम मोटरसाइकिल चालकों से अपील करते हुए कहा है कि अपने जीवन की रक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग जरूर करें, और उसके साथ-साथ वाहन चलाने के दौरान गति पर ध्यान जरूर रखें। नशा करके वाहन कभी नहीं चलाएं। कहा कि कहीं भी दुर्घटना में पड़े व्यक्ति को तत्काल हर संभव मदद करते हुए अस्पताल पहुंचाने का काम करें, ताकि अगला व्यक्ति का जीवन डॉक्टर द्वारा बचाया जा सके।