6 Jul 2025, Sun

बैठक का उद्देश्य समाज में आपसी समझ और भाईचारा बढ़ाना, ताकि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके

शेयर करें

बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का आह्वान

अनुप सिंह

बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मझिआंव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) श्रीमती कनक ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, , पुलिस अधिकारियों और समाजसेवियों की उपस्थिति में त्योहार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्रीमती कनक ने कहा कि बकरीद एक पवित्र त्योहार है, जिसे प्रेम, भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे परंपराओं का पालन करते हुए कानून व्यवस्था का सम्मान करें और प्रशासन का सहयोग करें।

वहीं थाना एसआई नसीम अंसारी ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई असामाजिक तत्व समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत थाना को दें, ताकि समय पर कार्रवाई कर शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और त्योहार के दौरान गश्ती और निगरानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।


बैठक का उद्देश्य समाज में आपसी समझ और भाईचारा बढ़ाना, ताकि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। सभी ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे सहयोग करेंगे और अपने मोहल्ले व गांवों में लोगों को जागरूक करेंगे।

त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि बकरीद के अवसर पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। CCTV कैमरे, मोबाइल पेट्रोलिंग और आवश्यक बल की तैनाती की जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। अंत में शांति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी ने आपसी सहयोग व समन्वय से त्योहार को सफलतापूर्वक मनाने का संकल्प लिया।

बैठक में हाजी असफाक, सेख अमरूदिन, संजय कमलापुरी,एस आई संजय मुंडा, एएसआई विनय कुमार पांडे,निरज कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *