6 Jul 2025, Sun

वाहन दुर्घटना में दो नाबालिक पुत्र के साथ पिता हुआ पूरी तरह घायल

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी थाना क्षेत्र के कांडी -मझिआंव मुख्य सड़क स्थित रामलखन पेट्रोल पम्प के सामने एक कार के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार दो बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया है। घटना बुधवार 2:30 बजे दोपहर की है।पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाना ले आई है।

थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि रामलखन पेट्रोल पम्प के सामने एक एर्टिगा कार नम्बर JH 03 AT 9366 जो डूमरसोता से गढ़वा जा रही थी दूसरे तरफ ओलमा से आ रही मोटरसाइकिल नम्बर JH 03 AJ 53 96 में धक्का मार दिया। जो काचर आ रही थी।कार के धक्का लगने से काचर गांव निवासी 45 वर्षीय कामेश्वर साव व उनके दो पुत्र13 वर्षीय सुजीत कुमार व 10 वर्षीय राजा कुमार घायल हो गए सभी को इलाज के लिए एम्बुलेंस से गढ़वा भेजा गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज होगा।

वहीं दुर्घटना की खबर पा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ राकेश सहाय भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से सहयोग कराते हुए उन्होंने तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को गढ़वा सदा अस्पताल ले जाने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *