बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहायक ने प्रखंड क्षेत्र के तमाम मुखिया,पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक को अगले आदेश तक मनरेगा योजना के तहत एफबी, ईसीबि,टीबीसी डोभा एवं तालाब निर्माण नहीं करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि गढ़वा जिला के उप विकास आयुक्त के द्वारा भीसी के माध्यम से यह आदेश प्राप्त हुआ है, कि गढ़वा जिले में अगले आदेश तक मनरेगा योजना के तहत किसी भी तरह का एफबी, ईसीबी,टीबीसी, डोभा एवं तालाब का किसी भी सूरत में नए सिरे से निर्माण नहीं होना चाहिए। वर्ना एग्रेतर कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक इस कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति भी नहीं मिलेगी।