6 Jul 2025, Sun

शांतिपूर्ण व अकीदत के साथ मनाई गयी कांडी प्रखंड क्षेत्र में बकरीद त्योहार

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में शनिवार को बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण व अकीदत के साथ मनाई गयी।मुस्लिम बहुल सभी गांवों में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया।मुस्लिम भाइयों ने अहले सुबह से हीं ईदगाह जाने की तैयारी में लग गए थे।कांडी ईदगाह में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा किया गया जहां पर हाफिज इमाम अब्दुल मजीद अंसारी ने नमाज पढ़ाया।जमुआ ईदगाह में हाफिज मनान अंसारी,पतीला नवडीहवा टोला में हाफिज गयासुद्दीन अंसारी ,कुरकुटा में हाफिज मोहम्मद गुलजार,अधौरा में हाफिज इमामुद्दीन खान,सड़की हाफिज इमामुद्दीन कादरी,लमारी खुर्द ईदगाह में हाफिज सफायतस अंसारी ने बकरीद का नमाज पढ़ाए।

इस मौके पर शांति व्यवस्था को लेकर सभी जगहों पर पुलिस तैनात थी।कांडी पंचायत मुखिया विजय राम व उप मुखिया दिलीप राम बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार,जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कांडी ईदगाह में पहुंचकर मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिए।उधर सड़की ईदगाह में भी धूमधाम से व अकीदत के साथ बकरीद का नमाज अदा किए गए।इस मौके पर राजद नेता इमामुद्दीन खान व मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने सभी से गले मिलकर बकरीद का मुबारकबाद दिए।इस मौके पर हाफिज कयामुद्दीन अंसारी,सदर आलम खान,बीडीसी प्रिंस कुमार ठाकुर ,समाजसेवी बाबू खान,लाल मोहम्मद खान,जमालुद्दीन खान ,मोहम्मद यूसुफ सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *