27 Aug 2025, Wed

सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर विधायक द्वारा किया गया ध्वजारोहण, उमड़ी भीड़

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी-प्रखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर झंडोतोलन किया गया।क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह सह सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल विकास समिति के अध्यक्ष ने तिरंगा झंडा फहराए।इस अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाना तभी सार्थक होगा जब हम और आप सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों व जरूरतमंद को सहयोग करने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन देश आजाद हुआ था लेकिन आज भी बहुत ऐसे लोग हैं जो पूर्ण रूप से आजाद नही हो पाए हैं उनकी आवश्यकताएं आज भी पूरा नही हो पाता है सभी को इस तरह के लोगों को सहयोग करना चाहिए।आपको यह विचार करना है कि नरेश सिंह कैसा काम कर रहे हैं।अभी विधायक बने सात महीना हीं हुआ है ,बरसात बाद आप सभी को विकास दिखने लगेगा।

सड़क बनाना ,अस्पताल बनाना स्कूल बनाना सरकार की अपनी प्रक्रिया है ।वह तो सरकार करेगी हीं। एक सप्ताह से जनकल्याण मिशन के तहत ग्रामीण सड़को का मरम्मत का काम किया जा रहा है।गाँव व टोलों की सड़कों को लोगों के चलने के लायक बनाना है।अपने विपक्षियों से कहा कि पूर्व में जो भी विधायक बने हैं वे विधायक मद का पैसा विधायक अपने जेब में रखे या अपने कार्यकर्ताओं के बीच बाटा गया।मेरे द्वारा विधायक मद का 5 करोड़ जनता व क्षेत्र के विकास में लगाएंगे।विधायक ने विपक्षियों को जवाब देते हुए कहा कि मुझे अपने बच्चों के लिए संपति नही खड़ा करना है विधायक बनने से पहले से हीं सामर्थवान हूँ। हमारा परिवार विधायकी पर निर्भर नही है। मैं क्षेत्र का विकास करके अपने विपक्षियों को जवाब दूंगा। उनका मंच से विरोध क्या करना।

इस अवसर पर समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किए।मौके पर सुदर्शन तिवारी,रमेश तिवारी ,सुखदेव प्रसाद,प्रमोद कुमार सिंह, संत हरिदास,मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह,गोरख सिंह,रघुनंदन राम,असर्फी सिंह,जय किशुन राम,शम्भू सिंह,विभूति नारायण द्विवेदी, कमलेश कुमार ,देवी दयाल राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *