6 Jul 2025, Sun

विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह को कृषक मित्र ने आखिर क्यों सौंपा मांग पत्र

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी: प्रखण्ड के कृषक मित्रों ने मंगलवार को कृषक मित्र संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान के नेतृत्व में सम्मानजनक मानदेय की मांग को लेकर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह से शिष्टाचार पूर्वक मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। इस संबंध में प्रखण्ड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना के तहत प्रखण्ड के सभी कृषक मित्र कार्य करते आ रहे हैं। कृषक मित्रों की बहाली आत्मा से जुड़े कार्यों का प्रचार-प्रसार के लिए किया गया था। जबकि आत्मा परियोजना के अलावे कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा आपदा विभाग, उद्यान विभाग, योजना बनाओ अभियान, बीएलओ(चुनाव कार्य) सहित अनेकों कार्य कृषक मित्रों के द्वारा कराया जा रहा है। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। सम्मानजनक मानदेय की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपने वालों में नीरज कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार, संदीप कुमार ठाकुर, संजय कुमार चौबे, शंभु पासवान, दिलीप कुमार, विकास कुमार सिंह, रिशु रंजन उपाध्याय, राजकिशोर यादव, भोला मेहता, पवन कुमार मेहता सहित अन्य कृषक मित्रों का भी नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *