बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिका निवासी संतोष सिंह खरवार के पुत्र सह स्थानीय मध्य विद्यालय कक्षा 3 के छात्र मिथुन सिंह खरवार गिरकर गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में आरोप लगाते हुए घायल पुत्र छात्र के पिता संतोष सिंह खरवार एवं उप प्रमुख सकेंद्र पासवान बताया कि दिन मंगलवार के लगभग 2:00 बजे क्लास में शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चे आपस में खेल रहे और झगड़ रहे थे। इस दौरान मिथुन गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
कहा कि विद्यालय में पांच शिक्षक होने के बावजूद भी मिथुन को उपचार के लिए नहीं ले गए। शिक्षक द्वारा घर पर सूचना दिया गया, घर से घायल छात्र की मां रंजू देवी एवं बहन विद्यालय पहुंचे उसके बाद किसी तरह निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज करवाया। मिथुन के पैर में घटना के नीचे काफी फट चुका था खून बह रहा था फिर भी शिक्षक अपना लापरवाही दिखाते रहे। मिथुन के पैर में नौ टांका लगा है। साथ ही उप प्रमुख ने कहा कि इस मामले को लेकर गुरुवार के दिन जब विद्यालय में गया तो मास्टर का रुतबा अलग ही देखने को मिला। कहा कि प्रधानाध्यापक राजू सिंह के कुर्सी पर शिक्षक अलख कुमार पाठक बैठे हुए थे जब उनसे पूछे कि प्रधानाध्यापक के प्रभार में आप हैं तो उन्होंने रुतबा दिखाते हुए कहा कि मैं नहीं हूं।
और घायल बच्चों के संबंध में पूछताछ किया और कहा कि बच्चों संख्या है और पांच शिक्षक होने के बावजूद भी विद्यालय में बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है यह सरासर गलत है। इसके बाद शिक्षक उल्टा हमारे ऊपर ही भड़क गए। क्षेत्र के विद्यालय में इस तरह का लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा मैं इसको लेकर जिला उपायुक्त एवं शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारीयों को आवेदन दूंगा। और नियम अनुसार कार्रवाई करने का आग्रह करूंगा। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू सिंह ने बताया कि एंटी लोग साजिश के तहत आरोप लगा रहे हैं। जबकि गार्जियनों के साथ ऐसी कुछ बात नहीं है,आरोप सरासर गलत लगाया जा रहा है।