6 Jul 2025, Sun

दिनदहाड़े घर में घुसकर एक अज्ञात युवक ने एक महिला के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर किया जानलेवा हमला, घायल

शेयर करें

*जांच करते डीएसपी निरज कुमार

*डंडई:-थाना क्षेत्र के पिपरहवा टोला में शुक्रवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर एक अज्ञात युवक ने एक महिला के गर्दन पर धारदार हथियार से मार कर जानलेवा हमला कर दिया। घटना करीब दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक है बेहतर इलाज के लिए गढ़वा से डाल्टनगंज रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना के समय घर में महिला के अलावा कोई नहीं था। महिला घर के अंदर से लहूलुहान अवस्था में घर के बाहर दौड़ी आई और बचाओ बचाओ प्रिंस हमको गला काट दिया। महिला की चिल्हाहट से पड़ोस के ही उसके भसुर मुन्ना साह और भतीजी प्रियंका कुमारी दौड़े आए और महिला को लहू लहान के स्थिति और प्रिंस नामक कातिल को भागते हुए देखा ।
जख्मी महिला बचाओ बचाओ प्रिंस हमको मार दिया चिल्लाते हुए जमीन पर गिर पड़ी। मुन्ना ने बताया की हमने कातिल को कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन कातिल अपने खड़ा बाइक से भागने में सफल रहा । गाड़ी का नंबर CG से शुरू था। और फिर हमलोग महिला की जान बचाने को लेकर इलाज के लिए हॉस्पिटल आ गए। जख्मी महिला का नाम रेनू देवी पति चंदन प्रसाद उम्र 35 वर्ष बताया गया। साथ ही बताया गया कि महिला का फिलहाल ही बच्चेदानी और अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

साथ ही घटना स्थल पर एसडीपीओ नीरज कुमार पहुंच कर घटना की पड़ताल किए। घटना को लेकर एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि घटना हकीकत है मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *