6 Jul 2025, Sun

रक्तदान जीवनदान के समान रक्तदान पुण्य का कार्य : धीरज मिश्रा

शेयर करें

विश्व रक्तदाता दिवस पर धीरज मिश्रा ने रक्तदाताओं के प्रति जताया आभार अन्य लोगों से रक्तदान को लेकर किया अपील

अनुप सिंह

विश्व रक्तदाता दिवस पर पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने अपने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है।सामाजिक संस्था इंसानियत का रिश्ता के संस्थापक सह संचालक धीरज मिश्रा द्वारा पिछले दस वर्षों से रक्तदान को लेकर रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाकर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने सहयोगियों के माध्यम से पलामू गढ़वा लातेहार रांची बोकारो चतरा रामगढ़ धनबाद समेत झारखंड के अन्य जिलों में रक्तदान कराकर रक्त उपलब्ध कराने का कार्य करते हुए सैकड़ों लोगो की जान बचाने का कार्य किया गया है ।

धीरज ने बताया कि प्रतिवर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है और रक्तदाता वह व्यक्ति है जो अपना खून किसी जरूरतमंद के लिए दान करता है । रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष रक्तदाता दिवस मनाया जाता है ।रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी । तब से हर साल 14 जून को रक्तदाता दिवस मनाया जाने लगा । इस मौके पर दुनिया भर के लोगों को जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान न जाए। रक्त के बिना शरीर हाड़ मांस का ढांचा है ।शरीर के सुचारू संचालन के लिए खून की आवश्यकता होती है खून की कमी से व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है। खून की जरूरत होने पर अगर समय से रक्त की पूर्ति न की जाए तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है ।खून की कमी को पूरा करके जीवन की रक्षा रक्तदान के जरिए की जा सकती है। इस कारण लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाता है ताकि एक स्वस्थ व्यक्ति रक्त के जरूरतमंद को रक्तदान कर सके और जीवन बचा सके।धीरज ने बताया कि हर वर्ष रक्तदाता दिवस की एक खास थीम होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *