मझिआंव:-प्रखंड क्षेत्र के करुई गांव स्थित मां कामाख्या देवी का द्वितीय वर्षगांठ समारोह का भव्य आयोजन 16 जून को किया जाएगा। इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए मां कामाख्या धाम मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य सह मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह ने बताया कि आषाढ़ कृष्ण पक्ष पंचम तिथि दिनांक 16 जून 2025 दिन सोमवार को मां कामाख्या देवी प्राण प्रतिष्ठा का द्वितीय वर्षगांठ मनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 16 जून दिन सोमवार को प्रातः 5:00 बजे से मां कामाख्या देवी का पालकी एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके पश्चात 8:00 बजे से विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन कार्यक्रम किया जाएगा। कहा की दोपहर 2:00 बजे से भंडारा एवं संध्या 6:30 बजे से मां कामाख्या देवी का आरती का समय निश्चित किया गया है। उसके पश्चात रात्रि में 8:00 बजे से भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।साथ ही उन्होंने तमाम हिंदू धर्मावलंबी सनातनी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में इस भव्य आयोजन में शामिल होकर मां कामाख्या देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने आप को कृतार्थ करें।