सीआईएसएफ के जवान सुबोध कांत पिता सतेंद्र सिंह ग्राम पोस्ट कटुवल थाना चैनपुर जिला पलामू निवासी का गुरुवार को रमना बाजार स्थित किराना दुकान पर पर्स छूट गया। सुबोध कांत ने कहा कि पर्स में सीआईएसएफ का पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, मेट्रो पास, आधार कार्ड, पार्लियामेंट प्रवेश पास और वोटर कार्ड था। उक्त सभी कार्ड अतिआवश्यक है यदि कोई भूल वस ले गया हो या मिला हो तो इसे सिलीदाग ग्राम निवासी प्रीतम सिंह के यहां जमा कर दें या पुलिस के पास भी जमा कर सकते हैं। जिससे उक्त सभी दस्तावेज जरूरत मंद सुबोध कांत को मिल सके। इसके लिए उन्हें उचित प्रोत्साहन राशि भी दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार सुबोध कांत रमना प्रखंड अंतर्गत सिलीदाग पंचायत में प्रीतम सिंह के घर ससुराल आ रहे थे, इसी क्रम में रमना बाजार किराना दुकान से बच्चों के लिए कुछ पेय पदार्थ एवं समान ख़रीदे इसी क्रम में पर्स निकाल कर दुकान के कॉउंटर पर रख दिये, और सामान का बिल भुगतान कर चले गये। रास्ते में सिलीदाग दोहर में याद आया तो वापस दुकान गये लेकिन पर्स वहां नहीं मिला। जवान सुबोधकांत ने लोगों से अपील किया है की यदी किसी को पर्स मिला है या भूलवस ले लिए है तो उसे वापस कर दें।