6 Jul 2025, Sun

सरकारी चापाकल में व्यक्ति विशेष के द्वारा निजी सबमर्सिबल डालकर किया जा रहा पानी का उपयोग,दुकानदार पानी के लिए परेशान,प्रशासनिक पदाधिकारी मौन

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:-बाजार समिति मछली बाजार में ट्रांसफार्मर के समीप सरकारी चापाकल में व्यक्ति विशेष के द्वारा पिछले कई महीनो से सबमर्सिबल डालकर पानी का निजी उपयोग किया जा रहा है।जिसके कारण बाजार समिति के दुकानदारों एवं खरीदारों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गर्मी शुरुआत होते ही नगर पंचायत एक्शन मोड में आकर सभी खराब पड़े चापाकल एवं जल मीनार को तत्काल बनवाने का वादा किया था।उसके लिए नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के तमाम वार्डों में घूम कर खराब पड़े चापाकलों की सूची तैयार की गई हैं।उसके बाद भी उसका अभी तक मरम्मत नहीं किया गया।बल्कि एक सरकारी चापाकल को एक व्यक्ति विशेष को निजी उपयोग के लिए छोड़ दिया गया,यह समझ से परे हैं।

बाजार समिति स्थित दुकानदारों के द्वारा बताया गया कि बाजार समिति में पूर्व से दो चापाकल अवस्थित था। जिसमें पर्याप्त पानी भी है। उस समय हम लोग को पानी पीने के लिए कोई परेशानी नहीं होती थी। लेकिन दो में से एक चापाकल का निजी उपयोग किया जा रहा है, वही दूसरा खराब पड़ा है। बताया कि एक चापाकल पिछले एक माह से खराब पड़ा था, लेकिन नगर पंचायत के द्वारा नहीं बनवाया गया। इस तपिश भरी गर्मी में पानी कि परेशानी को देखते हुए हम सभी दुकानदारों ने निजी खर्चे से चापाकल का मरम्मत करवाया।

साथ ही लोगों ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा बाजार समिति स्थित सभी दुकानदारों से खैरात की वसूली भी की जाती है।लेकिन नगर पंचायत के द्वारा बाजार समिति के दुकानदारों के लिए व्यवस्था जीरो है।

इधर ही संबंध में नगर प्रबंधक जितेश कुमार ने बताया कि सरकारी चापाकल मैं सबमर्सिबल डालकर पानी के निजी उपयोग के बारे में जानकारी नहीं है।कहा की स्थल विजिट कर सरकारी चापाकल में लगे सबमर्सिबल को निकलवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *