6 Jul 2025, Sun

खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन, उसके परिवहन तथा भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई एवं आगे की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।


उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में अवैध खनन पर कड़ाई से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए नियमित रूप से संयुक्त छापामारी दल सक्रिय रहेंगे। साथ ही अवैध खनन से संबंधित शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी एबिन बैनी अब्राहम,उत्तर वन प्रमंडल पदाधिकारी अंशुमन,अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश,अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरां, माइनिंग इंस्पेक्टर प्रकाश महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *