कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से आधा घण्टा तक तेज गर्जन व आंधी के साथ बारिश हुई। वज्रपात होने से थाना क्षेत्र के सेतो गाँव के जाकिर अंसारी व रमजान अंसारी का एक एक गाय की मृत्यु हो गयी। वहीं वज्रपात से मवेशियों के मौत के बाद घटनास्थल पर देखने वालों की भीड़ लग गई। साथ हीं आंधी तूफान से आम की फसल को नुकशान हुआ है।
आंधी में आम की पेड़ का डाली टूट गए।आम का फसल जमीन पर टूटकर बिखर गया। मौसम में बदलाव होने से लोगों ने तेज गर्मी व उमस से राहत की सांस ली है।मौसम में नमी आयी है।वारिस शुरू होते हीं प्रखण्ड क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी है।सबसे बड़ी परेशानी है कि रात तक बिजली आपूर्ति बहाल होती है या नही ? अगर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नही होती है तो लोगों को परेशानी हो सकती है।प्रखण्ड मुख्यालय में बारिश तेज हुई है जबकि पहाड़ी क्षेत्र में वारिस कम हुई है।