7 Jul 2025, Mon

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मझिआंव प्रखंड क्षेत्र में योग दिवस मनाया गया

शेयर करें

अनुप सिंह

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के प्रायः सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योगाभ्यास कर शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योगाभ्यास कराया गया साथ ही योग कला की शिक्षा दी गई एवं जीवन में निरोग रहने के लिए इसके महत्व को बताया गया। इस दौरान थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक शहर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी द्वारा पदाधिकारी एवं जवानों को योगाभ्यास कराया गया। इसी तरह रेफरल अस्पताल,प्रखंड कार्यालय एवं सभी पंचायत सचिवालय में भी योगाभ्यास कराया गया।

इधर माता गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में प्रखंड उप समन्वयक देव मुनि विश्वकर्मा द्वारा गायत्री परिजनों को योगाभ्यास कराया गया। साथ ही पतंजलि योग समिति द्वारा स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को योगाभ्यास कराया गया।


इसी तरह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के द्वारा थाना के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को योगाभ्यास कराया गया। श्री तिवारी ने लोगों को यह भी कहा कि फिटनेस एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नित्य दिन योगा करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी हमारे विभाग में फिट रहना बहुत जरूरी है इसलिए समय मिलते ही सुबह के समय प्रत्येक दिन योग करें जिससे आप स्वस्थ रहेंगे।

इसी तरह आरके पब्लिक स्कूल ऊँचरी में प्राचार्य राजेश कुमार पांडे द्वारा छात्रों को योगाभ्यास कराया गया। साथ ही इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम संपन्न कराए गए।तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह उत्क्रमित उच्च विद्यालय मझिआंव, प्रोजेक्ट राधा कृष्ण बालिका उच्च विद्यालय, एलके पब्लिक स्कूल, कॉर्नर स्टोन पब्लिक स्कूल सहित लगभग सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर योगाचार्य द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से प्रतिदिन योग करने से शरीर एवं मन दोनों ही स्वस्थ रहता है। और जिस देश में लोग स्वस्थ हो वहां पर मानसिक शांति के साथ साथ देश का भी विकास होते जाता है।

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पांच कर्मियों ने किया योग


प्रखंड शाह अंचल कार्यालय में प्रखंड नाजिर जितेंद्र सिंह के निर्देशन में पांच कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया इस अवसर पर किसी भी पदाधिकारी के अनुपस्थित रहना काफी आश्चर्यजनक विषय बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *