नेपाल हाउस सचिवालय रांची में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने नगर उंटारी में 100 बेड के आधुनिक अस्पताल और ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों समेत सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु मांग पत्र सौंपा।
स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 168 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके तहत नगर उंटारी में 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसमें आधुनिक चिकित्सा संसाधन एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
यह निर्णय क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाएगा और हजारों लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उनके अपने क्षेत्र में ही उपलब्ध होगी। विधायक अनंत प्रताप देव ने ट्रॉमा सेंटर के साथ-साथ भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी नौ प्रखंडों में भी एमबीबीएस महिला एवं पुरुष चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी के पदस्थापना की माँग की हैं| इस संदर्भ में मंत्री इरफान अंसारी नेकहा है किजल्दी प्रखंडों में स्थापितप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केदो मेंचिकित्सा और चिकित्सा कर्मियों की पद स्थापना की जाएगी