11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में शनिवार को मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन परिसर में योगा फ़ॉर वन अर्थ वन हेल्थ के लिए योग शिविर लगाया गया।शिविर में योग शिक्षक कामता मेहता व योग प्रशिक्षक विवेक विशाल के द्वारा योग के महत्व और योग करने के फायदे और महत्व को बताया गया,साथ ही योग दिवस के प्रोटोकॉल के तहत योग का प्रशिक्षण दिया गया।मौके पर उपस्थित सभी लोगो ने स्वस्थ,समृद्ध और परम् वैभवशाली भारत का निर्माण में योग के योगदान का प्रसार का संकल्प लिया गया।इस मौके पर गौरीशंकर सिंह,नीरज कुमार अग्रवाल,द्वारका प्रसाद,अनूप कुमार,मुंशी चौधरी, सीताराम साव,लवकुश सिंह,मथुरा गुप्ता ,कन्हाई रामसहित कई लोग शिविर में भाग लिए।