गढ़वा पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार के द्वारा आज मझिआंव थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना में लंबित कांडों की समीक्षा कर इसे त्वरित निष्पादन करने, थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने, अपराध नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने, एंटी क्राइम चेकिंग अभियान नियमित अंतराल पर चलाने, वाहन दुर्घटना में कमी लाने हेतु लोगों को जागरूक करने, थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में साइबर जागरूकता अभियान चलाने, थाना में आने वाले आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसे यथाशीघ्र निष्पादन करने, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा समन्वय बनाकर रखने, भूमि संबंधी मामले में थाना परिसर में नियमित अंतराल पर जनता दरबार का आयोजन कर स्थानीय अंचलाधिकारी के सहयोग से जनता की समस्याओं का निवारण करने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वारंटियों/अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने इत्यादि का निर्देश दिया गया।
इस दौरान थाना के विभिन्न पंजी का भी अवलोकन कर इसे अतिशीघ्र अद्यतन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा दिया गया। थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी पूर्वक करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा थाना की साफ़ सफाई, थाना परिसर में आवासन हेतु उपलब्ध बैरकों का रखरखाव इत्यादि पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के साथ थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रही।