27 Aug 2025, Wed

जामुन के पेड़ से गिरकर राणाडीह निवासी वार्ड सदस्या की पति की हुई मौत

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी:-थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव निवासी सूर्यदेव मेहता के पुत्र व राणाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य सुधा देवी के पति 48 बर्षीय अवनेन्द्र मेहता की मृत्यु जामुन के पेड़ पर से गिरने से हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम चार बजे मृतक अपने घर के बगल में स्थित जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहे थे, तभी पैर फिसलने से अचानक पेड़ से अपने छत पर गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों द्वारा तुरंत उन्हें जयनगरा एक निजी डाक्टर पास ले जाया गया जहां इलाज के बाद वहां से डाल्टनगंज भेज दिया गया। परिजन वाहन से डाल्टनगंज लेकर जा रहे थे तभी शाहपुर पुल के पास पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गई।मृतक परिवार में एक मात्र कमाऊं सदस्य थे, वे सब्जी उपजाकर व बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।वे अपने पीछे पत्नी व दो नाबालिग पुत्र छोड़ गये हैं।अचानक हुई मृत्यु से परिवार पर दुख का पहाड़ टुट पड़ा है।मृतक की पत्नी वार्ड सदस्य सुधा देवी,17 बर्षीय पुत्र शनिकेत व 13 बर्षीय पुत्र आशिष का रो रो कर हालत खराब है।मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह कोयल नदी में किया गया, मुखाग्नि बड़े पुत्र शनिकेत ने दिया।अंतिम संस्कार में राणाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा,पंसस प्रतिनिधि अशोक बैठा, वार्ड सदस्य मुन्ना चौबे,उप मुखिया प्रतिनिधि उदय मेहता, वार्ड पति धनंजय सिंह,भूतपूर्व प्रधानाध्यापक मथुरा प्रसाद मेहता,नागेन्द्र मेहता, संतोष मेहता,सत्येन्द्र चौबे, हरिनंदन मेहता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *