मझिआंव प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में गुरुवार को 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मझिआंव सहायक निर्वाचक निबंधन सह अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सभी बीएलओ सुपर वाइजर को नजरी नक्शा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बीपीआरओ प्रमानंद प्रसाद,कंप्यूटर ऑपरेटर, अमीन तथा आवास कोऑर्डिनेटर के द्वारा सभी बीएलओ सुपरवाइजर को जिओ फेंसिंग, नगरी नक्शा,की मैप Rationalization तथा Cad view इत्यादि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
नजरी नक्शा सहित अन्य कार्यों के बारे बीपीआर ओ ब्रह्मानंद प्रसाद के द्वारा विस्तृत जानकारी सह प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ के द्वारा सभी बीएलओ सुपर वाइजर को कहा गया नजरी नक्शा स-समय तैयार कर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई तोता ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।