27 Aug 2025, Wed

खेत में लगाए गए तार में बिजली करंट से गाय हुई घायल, पशुपालक ने मझिआंव थाना में दिया आवेदन

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के भुसुआ निवासी स्वर्गीय मसूद अहमद के पुत्र खालीद अहमद के खेत के घोरानी में लगाए गए तार में बिजली करंट से स्वर्गीय श्यामुद्दीन खान के पुत्र कलीम खान की गाय घायल हो गई। जिसको लेकर कलीम खान के पुत्र यासिर खान ने इसको लेकर मझिआंव थाना में एक लिखित आवेदन दिया है। जिसमें उल्लेख किया है कि 18 जून दिन बुधवार को करीब 1:00 बजे गाय चल रही थी हमारे ही घर के पास खालिद खान पिता स्वर्गीय मसूद खान का जमीन है जहां पर उनका प्लांट लगा हुआ है जिसमें वह लोहे की तार से घेराव किया है, जिसमें बिजली के करंट तार से उसमें बिजली दिया हुआ है। बुधवार को जब हमारी गए वहां चार चरते हुए उस तरफ चली गई। और बिजली केटर के चपेट में आ गई और घायल हो गई। जब गाय को कुछ होते देखा तो जकीना बीवी पति वाजुद्दीन खान देख तो वह गाय को बचाने दौड़े तो उन्हें भी जोरदार करंट लगा, जिससे वह कुछ दूर जा गिरी। जब खालिद राजा को मना किया गया कि यहां तार मत लगाइए तो वह बोले जो होगा मैं देख लूंगा। जिसको लेकर कार्रवाई हेतु थाना में आवेदन गया है।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार खेत से महज 100 मीटर के दूरी पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी है, जिससे लोगों में डर पैदा हो गया है कि अचानक कभी बच्चे खेलते हुए खेत की ओर चले जाएं जाएंगे और इस तरह से बिजली करंट लगाया हुआ रहेगा तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। लोगों ने कहा कि खालिद अहमद को मना किया गया है फिर भी वह बिजली करंट देने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही ग्रामीणों ने कहा कि किसान अगर इस तरह से बिजली का तार लगाकर करंट देते हैं या बहुत ही गलत है। वहीं थाना में पुछे जाने पर कहा गया कि थाना में आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *