बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के ओबरा गांव निवासी रामनाथ मेहता के पुत्र सहायक शिक्षक दानी कर्ण मेहता 50 वर्ष का किडनी फेल होने के कारण शुक्रवार को रात्रि 2:00 बजे गढ़वा के परमेश्वरी हॉस्पिटल में मौत हो गई। दानी कर्ण मेहता उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओबरा में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उनका दोनों किडनी फेल हो गया था, जिसके कारण प्रति सप्ताह उनका डायलिसिस कराया जाता था। और पिछले तीन माह से गढ़वा के परमेश्वरी हॉस्पिटल में उनका डायलिसिस कराया जाता था। बताया गया कि कल रात्रि में अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई इसके बाद परमेश्वरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, और रात्रि 2:00 बजे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वे अपने पीछे चार लड़की एवं एक लड़का छोड़ गये हैं। वर्तमान में उनका 16 वर्षीय पुत्र ऋषि राज मेहता अपने बहनोई के पास मुम्बई गया है। उसके आने के बाद स्थानीय बांकी नदी के तट पर मृतक की अंत्येष्टि की जायेगी।