7 Jul 2025, Mon

मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा अबुआ आवास में पैसा लेकर गलत चयन किए जाने पर बीडीओ ने निकाला स्पष्टीकरण

शेयर करें

बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरडीहा पंचायत मुखिया सरोज एवं पंचायत सचिव इंद्रदेव कुमार के द्वारा अबुआ आवास में योग लाभुकों को छोड़ आयोग या लाभुकों को पैसा पर आवास का लाभ देने के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। उल्लेख किया गया है कि श्रीमती सुनीता देवी प्रखंड प्रमुख द्वारा शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें बताया गया है की बरडीहा पंचायत मुखिया और पंचायत सचिव पैसा लेकर गलत लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिया गया है।

उनके द्वारा शिकायत पत्र में ग्राम पंचायत के लाभुक कलिता देवी, लीला देवी, बिंदा देवी, विमला देवी, रकीबा बीबी,रीना देवी, प्रमिला देवी, नीलम देवी, सरिता देवी, राजाराम मिस्त्री, योगेंद्र पाल, सुधा खातून सहित 48 लाभुकों का नाम दिया गया है, जिनका पक्का का मकान है, उनको भी पैसा लेकर आप लोगों के द्वारा आवास का लाभ दिया गया है। प्रमुख द्वारा दिए गए आयोग के लाभ को का सूची भी दिया गया है जो पत्र के साथ संलग्न है। स्पष्टीकरण के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करने की किस परिस्थिति में अयोग्य लाभुकों को पैसा लेकर पक्का मकान वाले लाभुकों को आवास लाभ दिया गया। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर आप लोगों के विरुद्ध वित्तीय शक्ति जप्त/निलंबन हेतु उपयुक्त गढ़वा को पत्र प्रेषित कर दी जाएगी। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि स्पष्टीकरण दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *