प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी को किया गया निदेशित
अनुप सिंह
गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान, अनुकम्पा पर नौकरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
सर्वप्रथम सगमा प्रखंड के बैलिया निवासी शकील अहमद ने आवेदन समर्पित करते हुए कहा कि उनका पुत्र एहसान रजा 100% दिव्यांग है। इससे संबंधित दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी प्राप्त है, परंतु आधार अद्यतन नहीं हो पाने के चलते पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देने के बाद भी पेंशन नहीं मिल पा रहा है। अतः उन्होंने अपने पुत्र का आधार कार्ड अद्यतन कराने का अनुरोध किया है। भूमि का दाखिल खारिज कराने के संबंध में रंका प्रखंड निवासी धर्मेंद्र कुमार ने आवेदन समर्पित करते हुए शिकायत किया है कि पिछले 5 माह से भूमि का दाखिल खारिज कराने हेतु वे प्रयासरत हैं, परंतु अंचल कार्यालय रंका द्वारा अभी तक कोई भी संतोषजनक पहल नहीं किया गया है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि उनके आवेदन के साथ लगाए गए सारे वैध कागजात को देखते हुए भूमि का दाखिल खारिज कराने की कृपा की जाए। रमना प्रखंड के बगौंधा निवासी लालती कुंवर ने जनता दरबार में बताया कि दबंगों द्वारा उनके कृषि योग्य निजी जमीन में बाजबरदस्ती तालाब निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है, जिसके कारण वे काफी भयभीत हैं। उन्होंने तालाब निर्माण का कार्य तत्काल रूकवाने एवं मामले की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। केतार प्रखंड की मेरौनी निवासी रामबची देवी ने पंचायत लोहरगाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना में बंदरबाट किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उन्हें आवास का लाभ स्वीकृत हुआ था परंतु गलत प्रतिवेदन के आधार पर पक्का मकान बताते हुए सूची से उनका नाम हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त पंचायत अंतर्गत कई ऐसे अयोग्य व्यक्ति है जिन्हें योग्य लाभुक बताते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। उक्त सभी के पास पक्का मकान है फिर भी इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने उक्त सभी अयोग्य लाभुकों की सूची उपायुक्त को सौंपते हुए आवश्यक जांच कराने एवं उचित कार्रवाई की मांग की है। गढ़वा प्रखंड अंतर्गत पोटमा निवासी मृत पंचायत सेवक स्व० गणेश तिवारी की पत्नी प्रमिला देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए मृत पंचायत सेवक स्व० गणेश तिवारी के मृत्यु उपरांत अपने छोटे पुत्र सुमंत कुमार तिवारी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि इस हेतु उन्होंने कई बार आवेदन देकर प्रयास किया है परंतु अबतक कोई भी उचित पहल नहीं की गई है। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी-अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आज के जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित मामले प्राप्त हुए, प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से संबंधित भी विभिन्न मामले प्राप्त हुए जिनमें योजना के तहत पंजीयन के बावजूद भी किस्त की राशि नहीं मिलने एवं कुछ लोगों का पूर्व के कुछ महीनो से मईयां सम्मान की राशि बंद हो जाने की शिकायत की गई। उपरोक्त मामलों का यथासंभव निराकरण करने हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।